गौशाला में ठंडक के लिए लगाए फव्वारे, गर्मी से गायों को मिलेगी राहत

 

भारत सागर न्यूज़/देवास। हर रोज सूरज की किरणे रौद्र रूप धारण कर रही है। सुबह से गर्मी के चलते लोग पसीने से तरबतर है। भीषण गर्मी के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग विभिन्न उपाय कर रहे है। बेतहाशा गर्मी से आमजन का ऐसा हाल है तो बेजुबान जानवरों का क्या हाल होता होगा। 


बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए गौमाता के लिए गौशाला में फव्वारे लगाए गए। शंकरगढ़ स्थित गौशाला को संस्था अभिरंग संभाल रही है। संस्था अध्यक्ष बसंत वर्मा ने बताया कि शंकरगढ़ गौशाला में नगर निगम देवास के नेतृत्व में गौशाला परिसर में ठंडक रहे, इस हेतु फव्वारे लगाए गए। जिससे बेजुबान जानवरों को बेतहासा गर्मी से राहत मिलेगी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग