अपर कलेक्टर ने भैरूंदा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

  • कार्य में कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को दी हिदायत


                  
भारत सागर न्यूज़/सीहोर। आमजन के सभी राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले की सभी तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और राजस्व कोर्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान कर राजस्व प्रकरणों में चल रही कार्यवाही के सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा रहा है तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।




       कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह ने भैरूंदा तहसील कार्यालय और राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कोर्ट में प्रचलित, लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि तहसील में आने वाले सभी राजस्व मामलों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित रूप से संधारण किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि तहसील कोर्ट में प्रचलित मामलों के समय-सीमा में निराकरण के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के काम की नियमित समीक्षा करें। 

 निरीक्षण दल द्वारा वर्तमान समय के आर.सी.एम.एस. पोर्टल के पत्रक का अवलोकन किया गया जिसमें 3 माह एवं 6 माह से लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। तहसील कार्यालय भैरूंदा में कोई भी प्रकरण 3 माह से अधिक की अवधी का लंबित नही पाया गया। नामांतरण के प्रकरण का अवलोकन किया गया। प्रत्‍येक नामांतरण की नस्‍ती का अवलोकन किया गया कि आदेश अनुसार अभिलखों में अमल है या नही, संशोधन उपरांत अद्यतन अभिलेख की नकल लगी है या नही, इस प्रकार गहराई से जांच की गई। इसी प्रकार बंटवारे के प्रकरणों का अवलोकन किया गया कि जो फर्द स्‍वीकृत की गई है क्या उसी के अनुसार खसरे में अमल किया गया अथवा उसी के अनुसार नक्‍शे में अमल है या नही। सीमांकन के प्रकरणों को भी इसी प्रकार से जांच कर अवलोकन किया गया कि सीमांकन के प्रतिवेदन जो पटवारी के माध्‍यम से प्राप्‍त हो रहे हैं उनमें कार्यवाही संतुष्‍टीपूर्वक की जा रही है या नही। समस्‍त अवलोकन के उपरांत न्‍यायालय के मदों में कोई भी कमी नही पाई गई। समस्‍त नामांतरण, बंटावारा, सीमांकन आदि प्रकरणों में संतुष्टिपूर्वक कार्य पाया गया।

 इसी के साथ राष्‍ट्रीय राजमार्ग 146बी एवं रेलवे लाईन के भू-अर्जन अवार्ड पारित किए जा चुके प्रकरणों की जांच की गई। राष्‍ट्रीय राजमार्ग 146बी के भू-अर्जन अवार्ड से अमल किया जा चुके अभिलेखों का मिलान किया गया ऑनलाईन रिकार्ड एवं नक्‍शे के बंटान पाए गए। रेलवे लाईन के लिए भू-अर्जन किए गए ग्रामों में पटवारियों के द्वारा अमल नही किया गया, अपर कलेक्टर के द्वारा पटवारियों को समक्ष में समय देकर निर्देशित किया गया कि वह अमल किए गए अभिलेखों की प्रति प्रकरण में लगावें।

 अपर कलेक्टर के द्वारा नामांतरण के प्रकरणों में 6 माह से अधिक पुराने विक्रय पत्र में जुर्माने की वसूली के निर्देश दिए गए एवं उनके अमल के भी निर्देश दिए गए। अभिलेख दुरूस्‍ती के प्रकरणों में पक्षकारों की सुनवाई की जाकर गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए। कानूनगो शाखा, प्रवाचक शाखा एवं नाजीर शाखा की नस्‍तीयों का अवलोकन किया गया। कर्मचारियों एवं पटवारियों की सेवा पुस्तिका संधारण में कमी पाई गई। निरिक्षण के दौरान ऑफिस कानूनगो श्री योगेन्‍द्र मालवीय, सहायक ग्रेड-3 को गंभीरता से काम करने की हीदायत दी गई । तथा पटवारियों की सेवा पुस्तिका की सभी एंट्री एवं दिए गए कारण बताओ नोटीस की एंट्री यथासंभव जल्‍द से जल्‍द की जाए ताकि पट‍वारियों के प्रमोशन के समय की कार्यवाही ना रूके।

 नायब तहसीलदार वृत्‍त लाडकुई के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का अवलोकन किया गया जिनमें अमल किया गया था तथा कमीयों को ठीक करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कार्यालय अनुविभागीय भैरूंदा का भी निरिक्षण किया गया। भू-अर्जन के प्रकरणों एवं धारा 115 के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया गया कि जिन प्रकरणेों अवार्ड पारित कर भुगतान कर दिया गया है भूमि जिस विभाग को आवंटीत कर दी गई है उसके नाम से नक्‍शा एवं अभिलेख दुरूस्‍त होने चाहिए एवं संबंधित पटवारी द्वारा अमल किए गए अभिलेख की प्रति प्रकरण में लगी होनी चाहिए।

 जांच दल के द्वारा तहसील कार्यालय भैरूंदा, वृत्‍त लाडकुई एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व भैरूंदा की जांच के बाद संतुष्‍टी पाई । निरिक्षण के दौरान एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार भैरूंदा श्री सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार श्री संदीप गौर, समस्‍त प्रवाचक एवं अन्‍य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

#Jan

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग