राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए देवास की टीम भोपाल रवाना

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। रग्बी एसो. के जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि दिनांक 23 मई से 25 मई तक JNCT भोपाल में 5 वी सीनियर/ जूनियर बालक /बालिका पुरुष /महिला प्रतियोगिता 2024 आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता में प्रदेश भर की लगभग 22 से ऊपर टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में देवास टीम के लिए खिलाड़ी चयनित हुए। जूनियर बालक वर्ग में (कप्तान) आकाश चौहान , सचिन योगी (उप कप्तान),रोहित मालवीय,कबीर दास बैरागी , आदि पटेल,हर्ष,लखन योगी,सुमित पटेल,सुजल पटेल,अजय राठौर,कुलदीप गुजराती,चेतन चौधरी , निखिल पटेल,रोहित चौधरी,रोशित चौधरी, मो. सादिक , दिव्यांशु चौधरी,दिव्यांश नायक साथ ही जूनियर वर्ग में बालिका में (कप्तान) रश्मि ठाकुर, (उप कप्तान)तनीषा राठौर, स्नेहा मेहर, इशिका पटेल, हरी प्रिया यादव,तनीषा पांचाल, शीतल चौधरी, काजल कुमावत का चयन हुआ।
    सीनियर बालक वर्ग में (कप्तान) राजवीर ठाकुर, (उप कप्तान) विशाल सिंह,सूरज वामनिया सुमित शर्मा , निखिल सिंह महर,उदय भावसार, संदीप,स्वास्तिक , कुणाल,बालिका वर्ग में साक्षी चौहान (कप्तान), रैना कौशल, हर्षिता कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर अतिथि स्वरूप नारायण क्रीड़ा मंडल के संस्थापक राधेश्याम सोलंकी, रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव एवं जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख,खेल शिक्षक महेंद्र सिंह दलवी (दयालु),खेल शिक्षक मिर्जा मुशाइद बैग, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ उपस्थित हुए और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी।अतिथियों का स्वागत रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष पवन यादव, मध्य प्रदेश स्केट्स खो के उपाध्यक्ष पावन पाटिल, जम्प रोप के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील सोनोने, सैंडी एकेडमी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चंद्रवंशी, सैंडी एकेडमी के सह सचिव सूरज वामनीय, स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव राजवीर ठाकुर, रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव देवराज सांगते, मध्य प्रदेश ड्रॉट्स एसोसिएशन सचिव रश्मि ठाकुर, सैंडी एकेडमी के सदस्य और कोच विशाल सिंह, सैंडी एकेडमी सदस्य एवं कोच हर्षिता कौशल ने पुष्प माला पहनाकर किया। अश्विनी जाधव,अर्पणा यादव,कुमकुम सोलंकी, साध्वी, किरण राव, खुशबू पाटिल, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, तन्मय मेहता आदि ने भी खिलाड़ीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग