पुलिस को मिली सफलता, लूट की वारदात का 7 दिन में खुलासा, इंदौर से घाट क्षेत्र में लूट को दिया अंजाम
- हरणगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्तार सभी आरोपी इंदौर क्षेत्र के
- लूट की घटना के एक सप्ताह के अंदर पर्दाफाश सभी 7 आरोपी इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र से गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज़/खातेगांव/देवास। जिले के हरणगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की वारदात का एक सप्ताह के अंदर ही पर्दाफाश कर सभी सातो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार व लूटी गई राशी बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी इंदौर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फरियादी राजदत्त पिता गंगाप्रसाद शर्मा (65 ) निवासी 50 ऋषि नगर हवा बंगला इंदौर थाना हवा बंगला जिला इंदौर ने रिपोर्ट मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरकारी से तलाश की थी ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने तलाशी के दौरान 818 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला घटना मे प्रयूक्त टेक्सी कार क्रमांक MPO9ZR2502 को ज्ञात कर कार मलिक अशोक पिता सिंघाराम भुंडारी जाति धाकुड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलियामाला थाना भवरकुआ जिला इंदौर की जानकारी प्राप्त कर फरियादी की आईशर गाडी का लुट की वारदात में उपयोग करने वाले कार चालक आरोपी जिते्द्र पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आकासोदा तह. हातोद जिला इंदौर, बबलू उ्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर, प्रदीप उर्फ गुट्ट पिता इंदर नागर जाति धाकुड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर. अशोक पिता सिंघाराम् भुंडारी जाति धाकड़ उम्रु 44 सालु निवासी ग्राम पिेपलिया माला थाना भवंश् कुआ जिला इंटौर, हुल पिता बजेसिंह नागर जाति धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिला इंदौर विजय पिता रामगोपाल यादव जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी गम सिकंदरी थना हातोद जिला इंदौर सचिन पिता राजेश जागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगश थाना देपालपुर जिता इंदौर को गिरप्तार कर घटना मे लूटे गये 5 लाख रूपये की शेष राशि की जप्ती के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment