मुस्कान ड्रीम्स संस्था व एसबीआई फाउंडेशन की ओर से जिले की 50 शालाओं को दो-दो 55 इंच के स्मार्ट टीवी वितरित

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। मुस्कान ड्रीम्स एवं एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से जिले के शासकीय स्कूलों को स्मार्ट टीवी वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मुस्कान ड्रीम्स एक सामाजिक संस्था है, जिसका उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह देश के अन्य राज्यों में भी अपना योगदान दे रही है। मुस्कान ड्रीम्स का उद्देश्य 2025 तक 10 लाख बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ना है। संस्था के जिला प्रभारी अभिषेक वैष्णव एवं देवास बीआरसी किशोर वर्मा के अनुसार संस्था 2014 से डिजिटल एजुकेशन पर काम कर रही है। संस्था की शुरुआत ग्वालियर से हुई। जिसका हेडक्वार्टर नोएडा में है। संस्थापक अभिषेक दुबे हैं। देवास जिले में मेरा स्कूल, स्मार्ट स्कूल जैसी महत्वपूर्ण योजना में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के विशेष प्रयासों से एसबीआई फाउंडेशन और मुस्कान ड्रीम्स संस्था के सहयोग से 50 शालाओं को विशेष स्मार्ट शाला में विकसित करते हुए डिजिटल क्लासरूम बनाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत देवास विकासखण्ड में 14 स्मार्ट शाला एवं 5 माॅडल शाला के साथ, सोनकच्छ के 13 विद्यालय, टोंकखुर्द के 11 विद्यालय, बागली विकासखंड के 7 विद्यालयों को स्मार्ट शाला के रूप में विकसित करने के साथ कक्षा कक्ष को डिजिटल बनाया जाएगा। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में जिला प्रौढ़ साक्षरता प्रभारी राजेंद्र सक्सेना एवं मुस्कान ड्रीम्स संस्था के जिला प्रभारी अभिषेक वैष्णव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। योजना अंतर्गत देवास विकासखंड में संस्था के जिला प्रभारी एवं बीआरसी की उपस्थिति में शालाओं को दो-दो स्मार्ट टीवी शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -3 से वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रभारी सुरेश ठाकुर, सुभाष चौधरी, महेश सोनी, जनशिक्षक करणसिंह चौधरी, दिनेश परमार, आतिश कनसिया आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग