अड़ीबाजी और तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडे जप्त
  • आरोपियों के विरुद्ध-पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध हैं
  • आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई





भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय। दिनांक 05/05/24 को फ़रियादी शिवम जोशी उम्र 29 साल निवासी चायवाला दुकान इंदौर रोड भैरुंदा ने द्वारा अपने एवं अपनी पत्नी के साथ इसकी दुकान पर कल्ला, अशोक का लडका निखिल, भूरा व उनके साथ एक और लडके द्वारा 10000/-रुपये की अड़ीबाजी की गई एवं डंडे से फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने, दुकान मे तोडफोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने पर फ़रियादी की रिपोर्ट पर से थाना भैरूंदा में अपराध क्र.228/24 धारा 427,327,294,323,506,34 भादवि का आरोपीगण निखिल, भूरा, कल्ला व अन्य के विरुद्ध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूँदा के नेतृत्व आरोपीगण निखिल बकोरिया , भूरा उर्फ शिवराज तथा रोहित उर्फ कल्ला व अन्य की तलाश हेतु टीम गठित गयी। आरोपीगण की तलाश हेतु मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त किया जिसके परिणास्वरुप आरोपी

1.निखिल बकोरिया पिता अशोक बकोरिया उम्र 18 साल निवासी आईटीआई कालेज रोड भैरुंदा 
2.भूरा उर्फ शिवराज परते पिता संतोष परते उम्र 20 साल निवासी आईटीआई कालोनी थाना भैरुंदा 
3.रोहित उर्फ कल्ला डागोर पिता राजेश डागोर उम्र 23 साल निवासी ग्राम छिदगांव मौजी को आईटीआई कालेज भैरुंदा में बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई जानकारी प्राप्त होने पर आरोपीगण निखिल बकोरिया , भूरा उर्फ शिवराज तथा रोहित उर्फ कल्ला मिले जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर कथन लेख कर उन्हे जिन्हे पैसो की मांग कर नहीं देने पर अङीबाजी कर मारपीट की विभिन्न धाराओ में गिरफ्तार कर आरोपीगण द्वारा पेश करने पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया जहां न्यायालय द्वारा आरोपीगण जेल भेजा गया । 
आरोपीगण के विरुद्ध पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध हैं उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई हैं।

सराहनीय योगदानः- उनि श्यामकुमार सूर्यवंशी, आर.योगेश कटारे, आर. नीलेश शिवहरे, आर. गौरीशंकर, का सराहनीय योगदान रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग