बाईक पर रैकी कर चोरी करने वाले नकाबपोश पुलिस की गिरफ्त में, 2 धराये, 1 फरार
भारत सागर न्यूज़/देवास। शहर में लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस ने नकाबपोशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं थाना सिविल लाईन देवास क्षेत्र में 6 अलग-अलग कॉलोनियों के सुने घरों में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि बदमाशों के रेकी करने वाले सीसीटीवी भी सामने आये थे । बदमाश लगातार पुलिस के लिये चुनौती बने हुए थे। पुलिस ने इन मामलों में टीम गठित कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। जिसके बाद अब पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है।
भारत सागर न्यूज ने इन खबरों को लगातार प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं इससे जुड़ा एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बता दें बदमाशों ने एक बाईक से क्षेत्रों में रैकी कर चोरी की वारदातें की थी। चोरी में प्रयुक्त की गई बाईक भी चोरी की ही थी।
फिलहाल पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, और मुखबिर की सूचना से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कुंदन, समित, और गुरदीप सिकलीकर के रूप में हुई। एक खुफिया टीम ने सादे कपड़ों में आकाश नगर, इन्दौर में इन व्यक्तियों पर निगरानी रखी और कुंदन और समित को सिरपुर तालाब के पास पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने तीसरे आरोपी गुरदीप सिंह सिकलीकर का नाम बताया, जो अभी फरार है। बदमाशों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, और चोरी में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत ₹2,01,900/- है।
Comments
Post a Comment