समीर मालवीय ने कक्षा 12वीं CBSE में 82% अंक प्राप्त किए, समीर को समाजजनो ने दी बधाई





भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें जावर तहसील के ग्राम अरनिया गाजी के सीताराम मालवीय पंचायत सचिव के बालक समीर मालवीय ने श्यामपुर स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय में कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी स्थान प्राप्त किया है। 




82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं समीर मालवीय ने इस वर्ष बगैर किसी कोचिंग की मदद से नीट की परीक्षा में 350 अंक हासिल किए है। इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, समाजजनों ने प्रशंसा जाहिर की है। बधाई देने वालों में जितेंद्र सिंह सोलंकी रायसिंह मालवीय, दिनेश पवार वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता, लखन सिंह मालवीय जिला पंचायत सदस्य, गोविंद नागर, राजेंद्र नागदिया, अर्जून अटारिया, सोहन मालवीय, धनसिंह वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग