ट्यूबवेल मोटर,स्टाटर,केबल सहित 7 लोगो के खेतों पर चोरी, किसानो ने दिया भौरासा थाना पर आवदेन
भारत सागर न्यूज़/देवास/भौरासा। ग्राम कुलाला के सादीखेडा रोड स्थित किसानो के खेतों पर अज्ञात चोरों ने करीबन 7 से 8 किसानो के यहां चोरी की ! किसानों द्वारा भौरासा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम एक आवदेन दिया! आवदेन में बताया की कुलाला में एक साथ अलग अलग जगह 7 से 8 लोगों के यहां चोरों ने धावा बोल दिया! किसानों ने बताया की हमारे खेत के ट्यूबवेल की मोटर, केबल,स्टाटर सहित अन्य सामग्री चोर चौरी कर ले गए ! आवेदन देने के दौरान दुले सिंह यादव, मुकेश चौधरी, मेरवान यादव, कांतिलाल चौधरी, दिनेश चौधरी, विनोद यादव, सुभाष चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद रहे ! भौरासा थाने के एएसआई ए. एम .पठान द्वारा बताया गया की कुलाला के किसानो द्वारा चौरी को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्यवाही की जाएंगी !