सीहोर पुलिस - थाना अहमदपुर पुलिस ने आगामी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवम कानून व्यवथा के दृष्टिगत CRPF फोर्स के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 - गौरतलब है की आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संपूर्ण प्रदेश में आदर्श संहिता प्रभावशील है। क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण एवम आगामी निर्वाचन शांति पूर्ण रूप से संपन्न हो इस उद्देश से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक अविनाश भोपले द्वारा थाना अहमदपुर क्षेत्र में सीआरपीएफ फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
अहमदपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च थाना अहमदपुर परिसर से प्रारंभ कर ग्राम लोधीपुरा, ग्राम बरखेड़ा हसन के मुख्य मार्ग से निकाला गया एवं ग्राम अहमदपुर के मुख्य मार्ग एवं बाजार से होता हुआ थाना परिसर में समाप्त हुआ। अहमदपुर पुलिस द्वारा सीआरपीएफ फोर्स के साथ निकाला गए। इस फ्लैग मार्च से क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। जिन्होंने फ्लैग मार्च का जगह जगह स्वागत किया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ फोर्स के निरीक्षक बिनित कपूर के जवान अधिकारी सहित ,उपनिरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ,आरक्षक वीरेंद्र सिंह आरक्षक राजा बाबू आरक्षक फरीद आरक्षक महेंद्र सहित थाने अहमदपुर का बल उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment