भौरासा के रानी दमयंती तालाब का सीमांकन करवा कर हटाया जाएगा अतिक्रमण ओर होगा कायाकल्प - एसडीओ
भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। भौरासा नगर का एकमात्र सबसे बड़ा रानी दमयंती तालाब जो इस नगर व इसके आसपास लगने वाले क्षेत्र के कई गांव के ट्यूबवेल कुए का वाटर लेवल बनाए रखता है व नगर क्षेत्र में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से निजात दिलवाता है वह तालाब आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। यह तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है जो इस क्षेत्र में वाटर लेवल बनाए रखता है लेकिन इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यह तालाब हर बारिश में भर तो जाता है लेकिन लोग अपने फायदे के लिए इसका पानी निकाल देते हैं कई लोग इससे सिंचाई कर के खाली कर देते है वही तालाब की पाल कई जगह से लीकेज होने के कारण इसका पानी धीरे-धीरे खाली हो जाता है इस तालाब में लोगों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण भी किया जा रहा है वही इस तालाब की देखरेख नहीं होने के कारण तालाब में जगह-जगह बबुल व बेशरम व अन्य तरह में पेड़ व झाड़ियां इस तालाब में उग आई है जो इसकी सफाई नहीं होने के कारण बारिश में तालाब भरा जाने पर इस तालाब में मूर्ति विसर्जन या स्नान करने के लिए जो लोग भी उतरते हैं उन्हें यह झाड़ियां व कांटे नुकसान पहुंचाते है अब जब इन तालाबों की देख रेख के लिए इरिगेशन विभाग है तो इस विभाग के अधिकारी इस और ध्यान क्यों नहीं देते हैं इस तालाब में जब पानी होता है तो यह एक अलग ही सौंदर्य का प्रतीक नजर आता है क्योंकि इसके पास में मां शक्ति का मंदिर है जहां एक भव्य गार्डन का निर्माण भी हुआ है जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है अब जब अभी 2 दिन पूर्व एक किसान भूरा खान पिता अरबअली के द्वारा इस तालाब की पाल व नहर को खत्म करने का मामला जब मीडिया ने उठाया तो इरिगेशन विभाग के एसडीओ ऋषि कुमार ने मौका मुआईना करने पहुंचे और भूरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई अब सवाल यह उठता है कि इस तालाब की देखरेख इरिगेशन विभाग करता है तो इस तालाब की पाल को तोड़कर खत्म करने की हिम्मत भूरा खान में कहां से आई यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि क्या प्रशासन का कोई डर अब लोगो मे नही रहा अब इस तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ से मीडिया कर्मियों ने इस तालाब की देखरेख व अन्य मामले में जानकारी ली तो हमेशा जैसा ही रटा रटाया जवाब देते नजर आए कि हमारे द्वारा इस तालाब का प्रस्ताव बनाकर पहुंचा दिया गया है जल्द ही इस तालाब की पाल की मरम्मत व साफ सफाई करवाई जाएगी वही तहसीलदार महोदय से मिलकर इस तालाब का सीमांकन भी करवाकर इसमें हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे !
क्या कहते हैं जिम्मेदार.......
जब इस संबंध में सोनकच्छ एसडीओ ऋषि कुमार चा से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा इसका प्रस्ताव बनाकर आगे पहुंचा दिया गया है जल्द ही इस तालाब की पाल की मरम्मत व साफ सफाई करवाई जाएगी वहीं तहसीलदार महोदय से मिलकर इस तालाब का सीमांकन भी करवाया जाएगा और सख्ती से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा : सोनकच्छ एसडीओ इरिगेशन विभाग ऋषि कुमार चा
Comments
Post a Comment