देवास की महिला खिलाड़ी लहराएगी अबू धाबी में तिरंगा
- कुमारी रोहिणी कलम एवं कुमारी वैदेही शर्मा आठवीं एशियाई जु-जित्सु चैंपियनशिपअबू धाबी में करेगी देश का प्रतिनिधित्व
भारत सागर न्यूज़/देवास। जु-जित्सु एशियाई यूनियन द्वारा आयोजित आठवीं एशियाई जु-जित्सु चैंपियनशिप दिनांक 1 मई से 8 मई 2024 तक अबू धाबी में आयोजित होने जा रही हैं मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोच विजेंद्र खरसोदिया (NIS) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि टीम भारतीय खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में भाग लेने जा रही है भारतीय टीम में मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के 7 खिलाड़ी एवं 1 ऑफिशियल देश का प्रतिनिधित्व करेंगे देवास की महिला हॉनर खिलाड़ियों द्वारा कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त कर देवास जिले का नाम रोशन किया है।
कुमारी रोहिणी कलम एवं कुमारी वैदेही शर्मा इवेंट में दोउ शो एवं क्लासिक इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेगी मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से जवान सिंह, आकाश मिश्रा, मोहित सिंह ,प्रचंड जामलिया ,इरफान खान , हर्षिता विश्वकर्मा इन खिलाड़ियों का चयन भी भारतीय टीम के लिए किया गया है खिलाड़ियों की उपलब्धि पर संस्था के मुख्य संरक्षक देवास विधायक श्रीमंत गायक राजे पवार, श्रीमंत विक्रम सिंह जी पवार महाराज देवास, श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल महापौर देवास, श्री सुभाष शर्मा, हेमंत शूरवीर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास, प्रीतम सिंह सोलंकी ,विजेंद्र राणा, प्रेम परमार, रजनीश साहू ,रश्मि कलम ,जितेंद्र पाटीदार ,ऋषभ त्रिवेदी , अनिकेत चौधरी, रेणुका कलम, अजय कुंभकार मनोज मालवीय, विनोद सोलंकी ,ऋतिक सोलंकी, वेदांत खरसौदिया, हुकुम आचार्य जी, नीरज पाटीदार, बहादुर सोलंकी, जगदीश खरसोदिया, आदि लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की
Comments
Post a Comment