निजी अस्पताल द्वारा गलत उपचार किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की

  • अस्पताल के समस्त दस्तावेजों की जांच कर लापरवाही पूर्वक उपचार करने के लिये सख्त कार्यवाही की मांग



भारत सागर न्यूज़/देवास। एक निजी अस्पताल द्वारा व्यक्ति का गलत इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें उपचारत व्यक्ति अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहा है। मामला जिले की सोनकच्छ तहसील का है। जिसकी शिकायत मुखर्जी नगर निवासी अजय सेंधव ने कलेक्टर से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। सेंधव ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि 11 अप्रैल को मैंने अपने जीजाजी योगेन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर को अपेंडिक्स की बीमारी के चलते श्री श्याम अस्पताल सोनकच्छ में भर्ती किया था। उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर उपचार किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई। ऑपरेशन के बाद से ही मेरे जीजाजी का स्वास्थ्य खराब होने लगा। 





संभवत: उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया गया, जिसके कारण मेरे जीजाजी और गंभीर बीमार हो गए। जब डॉक्टर को हमने लापरवाही से उपचार करने के लिये अवगत कराया, तो डॉक्टर ने उन्हें किसी अन्य अस्पताल में रैफर करने का बोलकर डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद परिवारजन जीजाजी को इन्दौर के बांबे हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में लेकर गए। जहां उनका उपचार किया गया। बॉम्बे में इलाज के दौरान जीजाजी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। यदि समय रहते ठीक प्रकार से उपचार नही मिलता तो उनकी जान की जा सकती थी। इस पूरे प्रकरण में श्री श्याम अस्पताल, सोनकच्छ के डॉक्टरों द्वारा घोर लापरवाही से उपचार करना सामने आया है। इस संबंध में संबंधित दस्तावेज इस आवेदन के साथ संलग्न हैं। हमारी सूचना के अनुसार इस अस्पताल द्वारा ली गई अनुमतियों में भी प्रशासन को गुमराह किया गया है। 





उक्त अस्पताल में समस्त नियमों की अनदेखी भी की जा रही है। सभी तर्कों पर सघन जांच से कई अनियमितताएं सामने आ सकती हैं। शिकायकर्ता ने मांग की है कि श्री श्याम अस्पताल सोनकच्छ के समस्त दस्तावेजों की जांच की जाए तथा लापरवाही पूर्वक उपचार करने के लिये इस अस्पताल पर सख्त कार्यवाही कर न्याय किया जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज के जीवन के साथ इस प्रकार के अस्पताल यह कृत्य न कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में