खुले बोरिंग और बिना मुंढेर वाले कुएं पर संबंधित भूमि स्‍वामी पर कार्यवाही करें - कलेक्टर गुप्‍ता

  • कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
  • प्राइवेट बोरिंग और कुएं पानी वितरण के लिए अधिग्रहण कर लें
  • देवास जिले में सार्वजनिक स्‍थान पर धुम्रपान करने पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही करें


भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री प्रवीण प्रजापति, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।


     बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि ग्रीष्‍म ऋतु को ध्‍यान में रखते हुए प्राइवेट बोरिंग और कुएं का पानी वितरण के लिए अधिग्रहण कर लें। खुले बोरिंग और बिना मुढेर वालें कुएं पर संबंधित भूमि स्‍वामी पर कार्यवाही करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि प्राईवेट टेंकरों से पानी की सप्‍लाई पर रोक लगाये। ग्रीष्‍म ऋतु में मजरे-टोलों में पानी की व्‍यवस्‍था का विशेष ध्‍यान रखें और आवश्‍यक होतो बोरिंग भी करायें। पीएचई विभाग पानी की समस्‍याओं के निराकरण के लिए कन्‍ट्रोल रूम बनाये।


     कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सहका‍री समितियों को सामूहिक खेती करने के लिए सहकारिता पट्टे दिये गये थे, जो समितियां सामूहिक खेती नही कर रही है, उनकी जांच कर शासकीय भूमि घोषित कर खसरे में एन्‍ट्री करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में सार्वजनिक स्‍थान पर धुम्रपान करने वालों पर कोटपा अधिनियम के तहत निरन्‍तर कार्यवाही जारी रखे। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी ली। संबंधित एसडीएम को मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्‍द्रों की नियमित रूप से निरीक्षण करें।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि निर्माणधीन नल जल योजना में कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्‍लेक लिस्‍टेड करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने डीपीसी को निर्देश दिये बुनियादी भाषा और संख्‍या ज्ञान (एफएलएन) की पुस्‍तके स्‍कूल के बच्‍चों को वितरित करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि एसडीएम के माध्‍यम से परिवहन चालान और किसानों को उपार्जन के भुगतान की कार्यवाही नियमित रूप से करें।




     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में स्‍वीप गतिविधियों के माध्‍यम से नागरिकों को जागरूक करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में आदर्श मतदान केन्‍द्रों का चयन कर लें। मतदान केन्‍द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करें। मतदान दलों का रूट चार्ट तैयार कर लें। चयनित मतदान केन्‍द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाही करें।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से 12डी फार्म भरवाने की तैयारी कर लें। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को ट्रेनिंग दें और ट्रेनिंग के समय एसडीएम भी उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्य में जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे बिना अनु‍मति के अवकाश पर नहीं जाये। बिना मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी निरस्‍त नहीं की जायेगी।



     कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित हों, इसका ध्यान रखें। सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में