पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण
भारत सागर न्यूज़/सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री जी. विजय कुमार (आईपीएस) ने जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी से विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री कुमार ने ईवीएम वितरण, ईवीएम वापसी, सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, बेरीकेडिंग, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अभिकर्ताओं के लिए व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने चुनाव आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सभी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिल टाले, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, एसडीएम श्री जमील खान, पॉलिटेनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री पंकज जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment