मेंढकीचक तालाब क्षेत्र गली में हफ्तेभर से जमा है गटर का पानी
- बदबू व मच्छर से रहवासी परेशान
भारत सागर न्यूज़/देवास। वार्ड क्रमांक 13 मेंढकीचक तालाब क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से गली में गटर का गंदा पानी जमा हो गया है। नाली के गंदे पानी से आ रही बदबू के कारण परेशानी हो रही है। मच्छरों की भरमार हो गई है। विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम अधिकारी के संबंधित अधिकारी एवं दरोगा को भी मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है। रहवासी सोदराबाई मालवीय ने बताया, कि गंदा पानी घरों के सामने भरा होने के कारण निकलने में भारी परेशानी हो रही है। गंदे पानी से होकर के छोटे-छोटे बच्चों को निकलना पड़ रहा है। गन्दे पानी से भयंकर बदबू आ रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गंदे पानी से इतनी बदबू आ रही है कि भोजन करना भी मुश्किल हो गया है।
रहवासी जानीबाई सोलंकी, अयोध्याबाई, भंवरबाई, सुनीता मालवीय, रमेश मालवीय ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। आए-दिन इस तरह से नाली जाम हो जाती है और इस गली के रहवासी परेशान हो चुके हैं, लेकिन ना तो रोड को ऊंचा उठाया है और ना ही इस समस्या का कोई स्थायी निराकरण किया गया है। रोड को अगर ऊंचा उठा दिया जाए तो समस्या का निराकरण हो जाएगा। जब तक रोड ऊंचा उठाने की योजना ना बने तब तक कम से कम इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को उपाय करना चाहिए। अगर समय रहते समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो रहवासी आंदोलन पर मजबूर होंगे। यह जानकारी अर्जुन सोलंकी ने दी।
Comments
Post a Comment