नवागत न्यायाधीशों का जिला अभिभाषक संघ ने समारोह आयोजित कर किया स्वागत



भारत सागर न्यूज/देवास। जिला एवं सत्र न्यायालय देवास से विगत दिनों स्थानांतरित हुए न्यायाधीशों के स्थान पर नवीन न्यायाधीशों ने पदभार संभाला। समस्त नवीन न्यायाधीशों का जिला जिला अभिभाषक संघ द्वारा संघ परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह के साथ हनुमान जयंती महोत्सव मनाते हुए ईद मिलन समारोह भी हुआ। श्री वर्मा ने आगे बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन मिश्र के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के द्वितीय अति. न्यायाधीश अनुसिंह, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास उमाशंकर अग्रवाल, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास राजेन्द्र कुमार पाटीदार, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास यशपाल सिंह साहब, पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवास अभिषेक गौर, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं मुख्य न्यायाधीश मजि. देवास रविकांत सोलंकी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड देवास सुश्री अंजना यादव, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड देवास निलेन्द्र कुमार तिवारी, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड देवास श्रीमती दीक्षा दोहरे, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड देवास श्रीमती किरण सिंह, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड देवास श्रीमती रश्मि अभिजीत मरावी, सप्तम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड देवास कुंवर युवराज सिंह, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के प्रथम अति. न्यायाधीश देवास सौरभ जैन, कुटूम्ब न्यायालय सरिता वाघवानी, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अभिलाषा मरावी आदि का संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा सहित जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष पंकज पड्या, उपाध्यक्ष (महिला) गीता शर्मा, सहसचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला आदि पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत कर व शुभकामनाएं दी।




जिला अभिभाषक संघ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 51 किलो लड्डूओं की प्रसादी का वितरण किया। श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायालयीन कार्य में न्यायाधीश एवं अभिभाषकों की अहम भूमिका रहती है। देवास के अभिभाषक संघ को हमेशा स्थानांतरित न्यायाधीशों का मार्गदर्शन मिलता रहा है। समस्त अभिभाषाकों को आशा है कि आगे भी आप सभी नवीन न्यायाधीशों का मार्गदर्शन हमें मिलेगा। जिससे अविलम्ब न्यायालयीन कार्य चलता रहेगा। आभार उपाध्यक्ष पंकज पड्या ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता बडी संख्या में मौजुद थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में