अलंकार मार्केट में स्थित मकान में लगी आग, सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची
भारत सागर न्यूज़/देवास - शहर में पिछले दिनों रस्सी की दुकान में लगी आग की लपटों से शांति भी नही हुई थी कि एक आगजनी ने शहर में फिर से जिम्मेदारों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। यह प्रश्न चिन्ह क्यों खड़ा हुआ इसका तर्क भी हम आपसे साझा करेंगे। खबर यह है कि शहर के बीचों बीच अलंकार मार्केट में स्थित मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गये। आग की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस आगजनी में एक महिला व दो पुरुष झुलसे जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया फिर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल लेकर गए।
वैसे तो आग लगने का कारण पुलिस को परिजनों ने शार्ट सर्किट बताया है लेकिन शहर में चर्चा है कि उक्त आग बारुद के जलने से लगी हालांकि थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने कहा है कि आग लगने के कारणों का फोरेंसिक टीम और अन्य टीम पता लगा रही है। पुलिस ने मौके से एक अनार भी बरामद किया है। आग लगने के बाद से ही कुछ लोग पुलिस, दमकलकर्मियों और मीडिया को अंदर जाने नही दे रहे थे। आखिर मौके पर ऐसे क्या तथ्य या गुप्त राज थे जो आग बुझाने वाले कर्मियों तक को अंदर नही जाने दिया। पूरे मामले में जांच और तथ्य आते रहेंगे लेकिन क्या शहर के नागरिक मान लें कि वह बारुद के ढेर पर ही बैठे हैं और क्या कभी भी किसी बड़ी घटना के शिकार होने का ही इंतजार कर रहे हैं ? हरदा हादसे के बावजूद जिम्मेदार शहर में सख्ती नही कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ बारुद से अनार व अन्य सामग्री बनाने का काम किया जाता है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment