बाल बाल बचे नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर, सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना केद
भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। आज दोपहर के समय देवास से भोरासा आते समय जामगोद के समीप केदारेश्वर पेट्रोल पंप के सामने देवास से भोपाल की ओर अंधगती से जा रहे ट्रक के द्वारा पीछे से नगर परिषद भोरासा के पूर्व उपाध्यक्ष जीवन सिंह जी ठाकुर की गाड़ी अल्टो कार जोरदार टक्कर मार दी। घटना मे गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही उपाध्यक्ष जीवन सिंह जी ठाकुर को मामुली चोटे आई है।
Comments
Post a Comment