एनसीसी इकाई मनासा द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस
भारत सागर न्यूज़/मनासा - शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की एन.सी.सी. ईकाई ने दिनांक 22-4-2024 को पृथ्वी दिवस मनाया जिसमें मुख्य वक्ता नायब सुबेदार राजकुमार ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने निजि स्वार्थो की पूर्ति एवं लालच वंश इस धरा को नुकसान पहुंचा रहे हैं केप्टन कुमावत ने बताया कि इस धरती को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ - साथ उनका पालन पोषण भी करना चाहिए।
इसी कड़ी में सेकण्ड आफिसर विक्रम पटेल ने प्रदुषण मुक्त पर्यावरण के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं अण्डर आफिसर कृष्ण गोपाल शर्मा ने इन प्रयासों की सतत् बनाये रखने पर जोर दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं फ्लोरेंस स्कूल के कैडेट्स ने भाग लिया इस अवसर पर हवलदार संतोष भी उपस्थित रहे इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
Comments
Post a Comment