कलेक्टर गुप्ता ने की गेहूं, चना और सरसों उपार्जन कार्य की समीक्षा
- जिले में अब तक कितना उपार्जन एवं किसानों को भुगतान हुआ इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से ली जानकारी
- जिले में अभी तक 22 हजार 284 किसानों से 01 लाख 63 हजार मीट्रीक टन से अधिक गेहूं खरीदा
- अब तक किसानों के खातों में 228 करोड़ रूपये का किया भुगतान, शेष भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में गेहूं, चना और सरसों का उपार्जन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने उपार्जन कार्य के संबंध में कलेक्टर कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में किये जा रहे उपार्जन की समीक्षा कर जिले में अब तक कितना उपार्जन एवं किसानों को भुगतान हुआ इस संबंध में जानकारी ली।
बैठक में बताया गया कि जिले में उपार्जन के लिए 136 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। अभी तक जिले में 22 हजार 284 किसानों से 01 लाख 63 हजार मीट्रीक टन से अधिक गेहूं की खरीदी की गई है। जिले के किसानों को 228 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। शेष किसानों के भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक पूर्ण हो जायेगी। जिले में सप्ताह में सातों दिन उपार्जन कार्य किया जा रहा है। गेहूं परिवहन कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि चना उपार्जन के लिए जिले में 24 केन्द्र बनाये गये है। अभी तक 853 किसानों से 02 हजार 107 मीट्रीक टन चना खरीदी का कार्य किया गया है। किसानों को 06 करोड़ 87 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। शेष किसानों के भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक पूर्ण हो जायेगी।
जिले में सरसों उपार्जन के लिए 15 सेंटर बनाये गये है। अभी तक 1336 किसानों से 04 हजार 862 मीट्रीक टन सरसों खरीदी का कार्य किया गया है। किसानों को 07 करोड़ 18 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। शेष किसानों के भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक पूर्ण हो जायेगी।
Comments
Post a Comment