अतीक मंसूरी ने ऑनलाइन क्विज कांपिटीशन के फर्स्ट प्राइज में जीता उमराह का टिकिट

  • 15 दिन की उमराह की यात्रा पर हुए रवाना



भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। आज के वक्त में हर उम्र के बच्चों द्वारा मोबाइल का उपयोग माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है  | चाहे वह सोशल मीडिया का उपयोग हो या मोबाइल पर गेम खेलना, बच्चे ज्यादातर वक्त मोबाइल का उपयोग समय खराब करने में करते हैं  | लेकिन मोबाइल का उपयोग अगर किसी अच्छे काम में किया जाए तो यह सबके लिए खुशी की बात भी है और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी होता है। 


ऐसा ही एक प्रेरणा स्त्रोत उदाहरण देवास के गजरागियर चौराहा निवासी अतीक मंसूरी ने आल इंडिया लेवल पर आयोजित "नबी-ए-रहमत", क्विज कांपिटीशन में मोबाइल के माध्यम से हिस्सा लेकर प्रथम इनाम के तौर पर उमराह का टिकट हासिल किया और सबके लिए प्रेरणा के स्रोत बने। 

22 वर्षीय अतिक मन्सूरी बीएचएमएस तृतीय वर्ष के छात्र है और वह नगर हाटपिपलिया के वरिष्ठ पत्रकार मरहूम इक़बाल अहमद पठान के भतीजे है, उनके पिता शाकीर मन्सूरी शासकीय शिक्षक, बड़े भाई सोहेल मन्सूरी मुफ्ती और भाभी बीएचएमएस डाक्टर है। 


अतिक मंसूरी 15 दिन की उमराह की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए, जहां वे उमराह के सभी अरकान अदा करने के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन व शांति की दुआ भी करेंगे । उनको उमराह पर जाने के लिए समाजन, दोस्त और परिवार के  सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। खुशी के इस मुबारक अवसर पर नाना शब्बीर खान, जलील खान, अब्दुल वहिद, फूफाजी मोहम्मद रफीक, डा. आबिद पठान, खालूजी शाकीर, मामू आशिक मंसूरी, राहिल मंसूरी, नासिक मंसूरी, फारुख मंसूरी, भाई रिजवान मंसूरी, डॉ. परवेज मंसूरी, इमरान मंसूरी, पत्रकार गुलरेज़ मंसूरी, जावेद मंसूरी, डॉ. बासित मंसूरी, अनस, जुबेर, अलफेज, शाद, उसेब, पूर्व महापौर प्रतिनिधि एवं देवास वार्ड क्रमांक 30 के पूर्व पार्षद हाजी हारुन शेख, परवेज़ शेख, करिश्मा शेख, आमिर शेख, सादिक शेख, नासिर शेख, बचन सिंह, राहुल चौधरी, मनीष श्री वास्तव, अनिल जोशी, राकेश चौहान, आदित्य जोशी, अनंत महाले, उज्जवल जैन आदि समाजजनों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर अतीक मंसूरी को पुष्प माला पहनकर बधाई दी एवं उनके सफर की आसानी की दुआ की । देवास रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद रास्ते में भी नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी करीबी रिश्तेदार एवं समाजजन ने अतीक मंसूरी का स्वागत किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !