एडमायर एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा
भारत सागर न्यूज/देवास। एडमायर एकेडमी शिक्षण संस्था में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित करते हुए शत-प्रतिशत अंत प्राप्त किए। विद्यालय की भाविका जोशी ने 91 प्रतिशत एवं अनुश्री पंचोली ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष रही। इसके अलावा श्रेयांशी चावडा, श्रेया शेंगोकर, अभिनय कुशवाह, मंडिका मेंडोर, जान्हवी चौधरी ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की।
इसे भी पढे - अनुश्री पंचोली का आठवी बोर्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन
विद्यालय के अन्य विद्यार्थी प्रतिभा परिहार, कृष्णा सोनी, त्रिशा सोलंकी, रोशन पटेल आदि ने 75 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित किए। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल संचालिका श्रीमती संगीता गोयल एवं प्राचार्य पवन अग्रवाल सर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment