भौंरासा नगर के बालक माध्यमिक विद्यालय में लगा मिला ताला

  • स्कूल प्रभारी प्राचार्य मिले नदारद स्कूल पर लगा था ताला




भारत सागर न्यूज/देवास/भौरासा निप्र - भौरासा नगर के समस्त शासकीय स्कूल एक ही जगह पर बने हुए हैं जो आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं आज सुबह भौरासा नगर के पत्रकारगण स्कूल ग्राउंड में पहुंचे तो यहां पर स्थित शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय भोरासा में सुबह 9:00 बजे तक ताला लगा हुआ था। इस बात की सूचना पत्रकारों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एच, एस,भारती  को दी गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  शिक्षकों की एक टीम बनाकर स्कूल में पहुंचाई गई  जिनके द्वारा यहा पर पंचनामा बनाया गया पंचनामा बनाने आई शिक्षकों की टीम द्वारा बताया गया गया कि हम यहा जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर यहां पर स्कूल में आए हैं व पंचनामा बनाया जा रहा है यहां बताया गया कि इस स्कूल में 65 बच्चे पढ़ते हैं चार शिक्षक है सभी शिक्षक बाहर से आते हैं वहीं यहां पर प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव पोलाय जागीर के पास इस स्कूल का प्रभार है अब जब प्रभारी शिक्षक ही यहां लेट पहुंचेंगे तो अन्य शिक्षकों का तो लेट आना बनता है। 


ना यूं तो यह स्कूल दोपहरी में लगता था लेकिन गर्मी अधिक बढ़ाने से पिछले दिनों देवास जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेश के बाद इन स्कूलों का समय बदल गया जो सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक लगाने का आदेश जिलाधीश द्वारा दिया गया है लेकिन यहां पर शिक्षक अपनी मर्जी से आते हैं और अपनी मर्जी से चले जाते हैं आज यहां पहुंची पत्रकारों की टीम ने यह पाया कि स्कूलों में ताले लगे थे समय सुबह की 9:00 बज रही थी और शिक्षक नदारद मिले जबकि देवास जिला कलेक्टर का आदेश है कि सुबह 7:30 बजे स्कूल खोलना है व 1:30 तक स्कूल खुला रहना है अब यह शिक्षक जिलाधीश का आदेश भी नहीं मान रहे हैं जब प्रभारी शिक्षक संतोष सिंह यादव से इस मामले में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मैं शादी में चला गया था इसलिए लेट आया  हूं।


क्या कहते हैं जवाबदार,,,,,

            इस संबंध में जब स्कूल प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र यादव के चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मैं शादी में गया था इसलिए लेट हो गया हूं। 

राजेंद्र यादव बालक माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य

इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा एक शिक्षकों की टीम बनाकर पहुंचाया गया है पंचनामा बनाया गया है जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी एवं एक दिन का वेतन काटा जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में