श्री हनुमान प्रकट उत्सव पर आधुनिक कुश्ती हाल का लोकार्पण




भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की प्राचीन श्री यशवंतराव व्यायामशाला में श्री हनुमान जयंती पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। उल्लेखनीय बात है कि आज ही के दिन सन 1939 में मंगलवार को व्यायामशाला की स्थापना हुई। स्थापना दिवस के 85वें वर्ष एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को नए आधुनिक कुश्ती हाल का शुभारंभ किया गया। जिससे कुश्ती प्रेमियों में उत्साह का वातावरण रहा। 


इस अवसर पर उपस्थित शिवा पह. चौधरी, समाजसेवी प्रतापराव आवटे, डॉ. वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। व्यायामशाला परिवार की ओर से अशोक गायकवाड, भेरूसिंह चौधरी उस्ताद, संजय पानसरे, अभिजीत सिंह बैस, गुरूचरण पहलवान, भावेश पहलवान, रंजनदेश पाण्डे, वरूण राठौर, मनीष पहलवान, हनुमान पहलवान, मोहन राजपूत, अमित दायमा, दीपक चौधरी, मनीष चौहान सहित सम्पूर्ण व्यायामशाला परिवार उपस्थित रहा। संचालन अनिल सिंह बैस ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग