आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय करने वालों पर लगातार की जा रही है कार्रवाई
- भोंसले कॉलोनी देवास में रिहायशी मकान से 65 पाव विदेशी मदिरा जप्त
- 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
- बागली वृत्त से पकड़ी अवैध शराब, 3 प्रकरण किए दर्ज
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल ने वृत्त देवास ब में मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा भोंसले कॉलोनी देवास में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 65 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद हुई तथा मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसके पास मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी।
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, डी पी सिंह, दिनेश भार्गव, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, एवम् आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रायकवार, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी, नितिन सोनी, दीपक टटवाड़े, निकिता परमार सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी बागली वृत्त से पकड़ी अवैध शराब, 03 प्रकरण किए दर्ज।
इसी प्रकार वृत्त बागली अ में ग्राम मिर्जापुर, इमली पुरा, पुंजापुरा, पलासी, पिपल्या एवं उदय नगर क्षेत्र में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 50 पाव सुपर मास्टर व्हिस्की 30 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 12 केन बीयर जप्त की गई, कुल 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 9500/ रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment