वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

  • ग्रीष्म काल में पेयजल आपूर्ति एवं शिकायतों का करें त्वरित निराकरण- कलेक्टर सिंह
  • सलकनपुर मेले के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
  • (टी एल) समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न



                  
भारत सागर न्यूज़/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिला प्रमुखों के एक-एक लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सीहोर का प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किया जाये।

       समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी गंभीरता से और सावधानी पूर्वक समय सीमा में सुनिश्चित करें और निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से प्राप्त करें ताकि लोकसभा निर्वाचन बिना किसी बाधा के संपन्न कराया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत,डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, एसडीएम श्री जमील खान, तन्तय वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के निर्देश

      कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व निर्मित एवं पंजीकृत सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को उनके कार्यालय के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के निर्देश हैं। इसके लिए उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।

सभी संबंधित उपार्जन केन्द्रों का सतत भ्रमण के निर्देश

       कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्यों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होने सभी राजस्व अधिकारियों एवं सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ ही उपार्जन संबंधित आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।

ग्रीष्म काल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के निर्देश

      कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में पीएचई एवं सभी नगरीय निकायों को ग्रीष्म काल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग द्वारा पेयजल शिकायतों के निराकरण के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम का सतत संचालन और प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित ठेकेदार से तुरंत मरम्मत कराई जाए। पीएचई विभाग द्वारा खंड सीहोर के लिए कंट्रोल रूम मोबाईल नंबर 8305819150, उपखंड सीहोर के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नम्बर- 9425682161, उपखण्ड भैरूंदा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नम्बर-8959607853, उपखंड आष्टा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नम्बर 9893544755, उपखंड बुधनी के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी मोबाईल नंबर 9489803741 जारी किया गया है।

सलकनपुर मेले के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्था

      कलेक्टर श्री सिंह ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि सलकनपुर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस, बीमा आदि की जांच कर ली जाए ताकि अनफिट वाहन नहीं चलें। सलकनपुर देवी धाम में आयोजित होने वाले मेले के के लिए पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई तथा पर्याप्त बिजली व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की सुगम व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने इमरजेंसी के लिए फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही मेला स्थल पर दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगवाने तथा मेले के बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए।

#JansamparkMP

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !