आप पार्टी के संगठन मंत्री दीपक मालवीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे मैदान में
- शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को किया नामांकन दाखिल
भारत सागर न्यूज़/देवास/रायसिंह मालवीय 7828750941। लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस द्वारा बलाई समाज के सांसद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। ताकि जातीय समीकरण का गणित बिठाकर समाजबधुओं का अधिक से अधिक समर्थन हासिल किया जा सके। उसी तरह अब बलाई समाज के दीपक मालवीय पिता रमेश चन्द्र मालवीय विचित्र ने भी लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे शाजापुर रिटर्निग ऑफिसर को अपना नामांकन दाखिल किया। आप पार्टी के दीपक मालवीय ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। जातिय समीकरण के आधार पर देवास शाजापुर चुनाव लड़ा जा रहा है।निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर दीपक रमेश चंद्र मालवीय विचित्र ने देवास शाजापुर लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शाजापुर में अपना नामांकन सांसद प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर को दाखिल किया।
दीपक मालवीय के नामांकन दाखिल करने पर समाज में खासा उत्साह देखने को मिला है। समाज बंधुओ सहित आम आदमी पार्टी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि समाज का जो भी सहयोग हो हम जरूर करेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के देवास शाजापुर लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य बलराम परमार, डॉ आर पी झाला सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी सुनील सिंह ठाकुर ने दी।
Comments
Post a Comment