भौरासा नगर में एक शादी की पत्रिका बनी चर्चा का विषय

  • भौरासा की पार्षद ने छपाया अपने पुत्र की शादी की पत्रिका पर प्रधानमंत्री मोदी जी का फोटो



  • भारत सागर न्यूज़/भौरासा/चेतन यादव। जहां भारत में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और सभी पार्टियों अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है वहीं हर पार्टी लोक लुभावने वादे कर रही है तो वही भारत की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने एक नारा दिया है। अबकी बार 400 पार तो वहीं भौरासा नगर के वार्ड क्रमांक 01 की भाजपा पार्षद श्रीमती सीमा दीपक जायसवाल ने अपने पुत्र रोहित जायसवाल के विवाह समारोह के निमंत्रण कार्ड पत्रिका पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई है और लिखा गया है कि अबकी बार 400 पार एव राष्ट्र के प्रति इस पत्रिका पर दो लाइन भी लिखी गई है, जिसमें लिखा गया है, की भारत मां को परम वैभव पर पहुंचना है और 2024 में हमे पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। 




    अब यह पत्रिका पूरे नगर में व सोनकच्छ विधानसभा से लेकर सभी दूर दि जा रही है, यह पत्रिका जिसके हाथ में भी जाती है वह इसे पढ़कर इस पत्रिका की तारीफ किए बगैर नहीं रुकता। जहां लोग पत्रिका पर सर्वप्रथम भगवान गणेश को बिठाते है। वह मंगल श्लोक लिखवाते हैं वही इस पत्रिका पर भगवान गणेश तो बैठे हैं श्लोक भी लिखा है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का भी फोटो बड़ा लगाया गया है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग