स्वीप अभियान के तहत “रन फॉर डेमोक्रेसी’’ का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ द्वारा "रन फॉर डेमोक्रेसी" का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा सभी से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने की अपील की।
इसे भी पढे - मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
Comments
Post a Comment