आप पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री दीपक मालवीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे चुनाव मैदान में
- शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन दाखिल
भारत सागर न्यूज़/देवास। लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस द्वारा बलाई समाज के सांसद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, ताकि जातीय समीकरण का गणित बिठाकर समाजंबधुओं का अधिक से अधिक समर्थन हासिल किया जा सके। उसी तरह अब आप पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री बलाई समाज के दीपक रमेशचन्द्र मालवीय विचित्र ने भी लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे बुधवार को शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को अपना नामांकन दाखिल किया है। श्री मालवीय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। इस अवसर पर सुनीलसिंह ठाकुर, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य बलराम परमार, डॉ. आरपी झाला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी दीपक मालवीय ने दी।
Comments
Post a Comment