कलेक्टर गुप्‍ता ने ग्राम आगरोद और सिया के स्‍कूल में जाकर छात्र-छात्राओं से किया संवाद, बेहतर भविष्‍य बनाने के लिए दिये सुझाव

  • वर्तमान समय प्रगतिशील है, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां अभी से शुरू कर दें - कलेक्टर गुप्‍ता
  • एफएलएन संबंधी जानकारी नहीं देने पर तीन शिक्षकों का एक-एक माह का कटेगा वेतन
  • ग्राम सिया में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के दिये निर्देश



          
भारत सागर न्यूज़/देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिया पहुंचकर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं बेहतर कॉलेज चयन तथा प्रतियोगी परीक्षाएं के संबंध में संवाद किया। इस दौरान डाइट प्राचार्य एचएल खुशाल,एडीपीसी श्री ओम प्रकाश दुबे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगरोद के प्राचार्य सुमनदास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिया की प्राचार्य श्रीमती वंदन जाघव, ‘’कोडिंग फॉर एवरीवन’’ के नोडल श्री देवेन्‍द्र चौहान सहित विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।





     कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में बेहतर कॉलेज में प्रवेश लेना तथा अपने साथ किसी स्किल का साथ होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान समय में आप रोजगार को किसी स्किल के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। वर्तमान समय प्रगतिशील है। प्रतिदिन नित नवीन कार्य तथा रोजगार तैयार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपको भी वर्तमान परिस्थितियों में अपने को मानसिक रूप से तैयार कर बेहतर तरीके से आगे बढ़ने का जुनून होना चाहिए। लक्ष्य बेहतर हो और इसे प्राप्त करने के लिए आप संसाधन एकत्रित करें। यदि कहीं कोई परेशानी आती है तो संबंधित संस्था स्टाफ एवं जिला प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है। बच्‍चें ग्रीष्‍मकालीन में जो दो माह अवकाश मिला है, उसमें कोडिंग की अच्‍छे से तैयारी करें। स्‍कूल में बनी कम्‍प्‍यूटर लेब का उपयोग भी करें।  



     उल्‍लेखनीय है कि देवास जिले में शासकीय हाई और हायर सेकण्‍डरी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क डिजिटल एजुकेशन दी जा रही है। मध्यप्रदेश का देवास जिला पहला ऐसा जिला है जहां पर बच्चों को नि:शुल्क डिजिटल एजुकेशन दी जा रही है। कोडिंग फॉर एवरीवन अंतर्गत शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क डिजिटल एजुकेशन देने के लिए टेलीग्राम बोर्ड पर जोड़ा गया है तथा इसके कंटेंट हिंदी में दिए गए हैं।

     कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम सिया में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों से एफएलएन की जानकारी ली। एफएलएन संबंधी जानकारी सही से नहीं देने पर प्राथमिक शिक्षक श्रीमती रंजना तिवारी, सहायक शिक्षक श्री अय्यूब शेख, जन शिक्षक श्री सहज सरकार का एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम सिया में अम्‍बेडकर नगर में बने स्‍कूल में लेब के लिए 05 अतिरिक्‍त कक्ष बनाने के लिए पीएस स्‍कूल शिक्षा को पत्र लिखने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍त ने स्‍कूल में मेन गेट के बगल में बने छोटे गेट को बंद कर पांच फीट की छोटी दीवार बनाने के निर्देश दिये।  

     कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम सिया में स्‍कूल में बने मतदान केन्‍द्र को देखा। मतदान केन्‍द्र में सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने ग्राम सिया में आंगनवाडी केन्‍द्र का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !