गवली समाज के 6 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के गवली समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन विगत दिनों किया गया। जिसमें 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। सम्मेलन देवास के गवली मोहल्ला में संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समिति ने बताया कि 6 जोड़े अलग-अलग शहरों से आए थे। पंडित आशीष शर्मा द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। सभी दूल्हा दुल्हन ने सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की।
इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में शहर सहित आसपास के जिले के करीब 2 हजार लोग शामिल हुए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में युवाओं के साथ ही समाज के वरिष्ठ जन भी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment