5वीं वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना

- देवास के 15 खिलाड़ीयों सहित कुल 46 खिलाड़ी भाग लेंगे




भारत सागर न्यूज़/देवास। पंचगनी जिला सतारा महाराष्ट्र में सेंट पीटर इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 3 मई 2024 तक आयोजित होने वाली पांचवी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा पंचगनी में किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की पेंचक सिलाट टीम रवाना हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 46 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भाग ले रहे है, जिसमें देवास के 15 खिलाड़ी अपने अपने वर्ग समूह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।




देवास के चयनित खिलाड़ी 
बालिका वर्ग में -
लक्ष्मी मालवीय, दिशा रेड्डी, महिमा पटेल, हर्षिल पटेरिया, वैष्णवी झाला, जान्हवी सरकार, गौरी सोनी।
बालक वर्ग में-
ऋषभ जयसवाल, धैर्य पांडे,अंशु पटेल,आयुष पटेल, जीत वधेर, आर.आर्य सिवास्वामी, आर. क्रिश अन्नामलाई, राज चौहान।
कोच हर्ष जयसवाल और रैफरी अमन रिटोलिया होंगे। खिलाडियों के रवाना होने के पूर्व राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पंवार, महाराज विक्रम सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मनीष सेन नेता प्रतिपक्ष, प्रमोद जी, रामदयाल यादव पार्षद, खेल एवम युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर सोमानी, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव, टेक्निकल डायरेक्टर रोहित श्रीवास, पूजा खाटवा, शहरून निसा अंसारी, वसीम खान, चित्रांश पुराणिक, रितेश सूर्यवंशी, अंकिता जैन, सौरभ गौतम और खिलाडियों एवं पालकगण ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग