सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर को लूट एव अपहरण के 5000 रुपए के उत्घोषित ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

  • आरोपी से लूट के रुपए बरामद कर किए जप्त



भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 दिनांक 03/04/24 फरियादी सचिन साहू निवासी अहमदपुर ने थाना अहमदपुर आकर सूचना दिया की मैं एस.के फ्युल पम्प अहमदपुर पर काम करता हूं। शाम करीब 06.00 बजे मलखान मीणा एवं उसके अन्य दो साथी पलसर मोटर सायकल से आये और मेरे साथ काम करने वाले सहदेव के साथ मारपीट करने लगे और उसे छुरा दिखा कर पैसे छीन लिये एवं उसे जबर जस्ती मोटर सायकल पर बैठा कर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध लूट, अपहरण एवं आयुद्ध अधिनियम की विभिन्न धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
        प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग निर्देशन एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश एवं अपह्रत की सकुशल दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम एवम थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशो के अनुरुप कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य आरोपी मलखान एवं एक सह आरोपी प्रदीप गुर्जर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर अपरहत सहदेव को सकुशल दस्तयाब कर घटना के सह आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। घटना का एक आरोपी प्रकाश गुर्जर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिस की गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रय़ास पुलिस द्वारा किये जा रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जन सहयोग के दृष्टि से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा 5000/- के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/04/24 को ईनामी आरोपी प्रकाश गुर्जर पिता जसरथ सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अलजर्र एवं लूटे गये रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 

        गौरतलब है की आरोपी मलखान मीणा एवं उसके सहयोगी द्वारा अहमदपुर दोराहा रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात करने की योजना बनाई गई थी। दिनांक 03/04/24 को मलखान एवं उसके साथियो द्वारा योजना अनुरुप एक मोटर सायकल पर पेट्रोल पम्प पर पहुंचे एवं पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कार्यचारी जिसे रुपये जेब में रखते हुए देखा एवं योजना बद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर लूट की घटना को अन्जाम दिया गया पकडे न जाए इस डर से पेट्रोल पम्प कर्मचारी को जबर जस्ती मोटर सायकल पर बैठा कर ले गए थे। जिसे अहमदपुर पुलिस द्वारा उक्त दिनांक को ही मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार हिनोती के जंगल में रात्रि सर्चिंग में घेरा बंदी कर पकडा एवं आरोपीगणो द्वारा अपहत को जहाँ मारपीट कर जंगल में बांध कर रखा गया था। वहाँ से सकुसल दस्तयाब किया गया। घटना के अन्य आरोपी गण अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये थे। उसमे से एक आरोपी प्रदीप गुर्जर को मुखबिर सूचना पर अहमदपुर पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया। एवं घटना दिनांक को अपहत से लूटे गये रुपये भी बरामद किये गए। प्रकरण के अन्य आरोपी प्रकाश गुर्जर घटना दिनांक से फरार था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी के हर ठीकानो पर दबिश दी गई थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में जन सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी प्रकाश गुर्जर को दिनांक 29/04/24 को अहमदपुर थाना प्रभारी अविनाश भोपले एवं उनकी टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर भोपाल से गिरफ्तार किया आरोपी से पुछताछ पर घटना की जानकारी दा पुलिस द्वरा आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकु एवं लूटी की रकम बरामद किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


नाम आरोपी
01.प्रकाश गुर्जर पिता दशरत गुरज्र उम्र 19 साल निवासी नाईहेडी 

जप्त शुदा मस्रुकाः-घटना में प्रयुक्त चाकू एवं नगदी

सराहनीय योगदानः- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आर सुशील साल्वे सायबर सेल सीहोर आर. 247 वीरेन्द्र सिंह, आर. 694 वीरेन्द्र सिंह, आर. 81 राजाबाबू, आर. 515 भगवान सिह, आर. 737 सत्य नारायण, सैनिक 184 कुमेर सिंह की सराहनीय काम रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !