लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी की बड़ी कार्यवाही, ऑटो रिक्शा से परिवहन करते हुए 4 पेटी देशी मदिरा जप्त
भारत सागर न्यूज़/इंदौर। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी वृत भोईमोहल्ला प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनीसिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए बाणगंगा शमशान घाट चौराहा के पास से तीन पहिया वाहन से चार पेटी देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते आरोपी दीपक पिता मानसिंह राजपूत निवासी भागीरथपुरा इंदौर को पकडा गया। वाहन और मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक लाख 35000 हजार रूपये है।
इसी तरह गत 24 अप्रैल को आबकारी विभाग के समस्त वृत्तों द्वारा की गयी कार्यवाही में कुल 32 प्रकरण पंजीबद्ध कर 312 लीटर मदिरा जप्त की गई तथा 1370 लीटर महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया । उक्त जप्त समस्त सामग्री का बाजार मूल्य 2.08 लाख रूपये है।
Comments
Post a Comment