अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल पंजीयन शुरू, 29 जून 2024 से शुरू होगी यात्रा, 79 दिन शेष

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। लोकसभा चुनाव के बाद प्रशासन का पूरा फोकस श्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर हो जाएगा। इस बार अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। शिव शक्ति सेवा मंडल के शैलेंद्र सिंह गौड ने बताया कि यात्रा के लिए मेडिकल शासकीय जिला अस्पताल में शुरू हो चुके है। जिसमें 4 डॉक्टरों की पेनल चिन्हित की गई है। इच्छुक अमरनाथ यात्री जिला अस्पताल में जाकर डॉ. अतुल पवनीकर, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. बरूराज शुक्ला एवं कमल मालवीय के पास जाकर अपना मेडिकल कराकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। मेडिकल की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात 15 अप्रैल 2024 से पंजाब नेशनल बैंक, देवास या किसी भी एमपी ऑनलाइन पर जाकर यात्रा का पंजीकरण करा सकते है। 





श्री गौड विगत 25 वर्षो से बाबा अमरनाथ जी की यात्रा कर रहे है। साथ ही पूरे देवास जिले के यात्रियों को नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन फार्म व यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी जन-जन तक पहुंचाते है। सरकारी आदेश के अनुसार 13 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अमरनाथ यात्रा कर सकते है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले इच्छुक शिवभक्त वर्ष 2024 के लिए भी रजिस्ट्रेशन फार्म व यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी के लिए शैलेन्द्र सिंह गौड़ मोबा. 9893026263 पर सम्पर्क कर सकते है। मेडिकल रजिस्ट्रेशन के लिए पांच फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है।
        आम तौर पर देश की पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक और जम्मू कश्मीर बैंकों की करीब साढ़े पांच सौ शाखाओं से पंजीकरण करने की व्यवस्था की गई है। बोर्ड जल्द ही ग्रुप पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस साल भी बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से आरती का लाइव प्रसारण जुलाई के महीने में होगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में