कुए पर जबरन कब्जा कर जान से मारने की दी जा रही धमकी, वर्ष 2017 से पीड़ित हो रहा परेशान
भारत सागर न्यूज/देवास। कुंए पर जबरन कब्जा कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के कारण कुआं मालिक अपने कुएं का उपयोग नहीं कर पा रहा है। वर्ष 2017 से पीड़ित दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। भौंरासा थाना अंतर्गत आवल्या पिपल्या निवासी बाबूलाल पिता सीताराम ने बताया कि वर्ष 2017 में उसने अपनी जमीन सूरज सिंह, नगजीराम पिता रामचंद्र को क्रय की थी। जमीन में स्थित कुआं क्रय नही किया था। कुए शासकीय जमीन में स्थित है। कुएं पर दोनों भाई ने कब्जा कर रखा है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडित ने बताया कि 2019 में मुझ पर हमला भी करवा चुके है।
पीडित ने कहा कि आए दिन मुझे दोनों भाई धमकी देते है। इसका प्रकरण भी पुलिस थाना भौंरासा में चल रहा है। पीडित बाबूलाल ने बताया कि कई बार भौंरासा थाना के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कुएं से कब्जा नही हटाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही कर रही है। इन लोगों के द्वारा कभी भी मेरे परिवार पर अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आवेदक ने मांग की है कि संबंधितों पर शीघ्र कडी कार्यवाही कर कुआं कब्जे से मुक्त कराया जाए।
Comments
Post a Comment