वार्ड 18 के बूथ क्र 192 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया महाजनसंपर्क




भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में आज आष्टा नगर के सभी वार्ड में महाजनसंपर्क अभियान रखा गया। आष्टा नगर के वार्ड नंबर 18 के बुथ क्रमांक 192 पर महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ प्रातः वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती के नेतृत्व में किया गया। महाजनसंपर्क के तहत वार्ड के वरिष्ठ नेता मीसाबंदी लीलाधर वशिष्ठ, मनोहर भोजवानी,बूथ अध्यक्ष सुरेश परमार,पन्ना प्रमुख राधेश्याम अलेरिया,अर्पित रावत,नीलिमा बैरागी,भगवती सोनी,सुनीता राठौर,मनोहर बैरागी,राज कुमार गुप्ता आदि ने घर घर जा कर नागरिको से मोदी जी की राम राम कही एवं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी को विजय बनाने की अपील के स्टीकर लगा कर अबकी बार 400 पार,एमपी के मन मे मोदी के बैनर लगाये । वार्ड 18 की पार्षद लता कल्लु मुकाती के प्रतिनिधि कल्लु मुकाती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने प्रातः 9:00 बजे से महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया जनसंपर्क के दौरान वार्ड में घर घरकार्यकर्ता पहुचे,जनसंपर्क कर घरों पर मोदी परिवार के स्टिगर लगाये। 



कल्लु मुकाती ने बताया कि इस चुनाव में वार्ड 18 के कार्यकताओ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी जी को एक हजार वोट से वार्ड से विजय बनाने का सभी ने संकल्प लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में