करनावद में 10वी एवं 12वी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय ने किया सम्मानित
भारत सागर न्यूज़/देवास। कक्षा 10वीं हाई स्कूल करनावद परीक्षा 2024 में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी कु.सानिया पिता शहजाद खां 92.6%, कु. एकता पिता पवन गामी 87.4%, कु. उमा पिता गोविंद अलावा
86%, कु. अंशिता पिता सुरेश प्रजापत 80%, कु. संगीता पिता राजकुमार लोधी 78.7%, कु. जोया पिता रजाक खां मंसुरी 75.2% सर्वाधिक अंक प्राप्त हुवे।
कक्षा 12 वी में कु. नाजिया पिता रईश खां 78.2%, कु. खुशबु पिता रघुनंदन प्रजापत 76%, देवेंद्र पिता विक्रम प्रजापत 75% अंक प्राप्त किए। जहां शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के सभी शिक्षक एवम बच्चो के अभिभावक सामिल रहे। इस अवसर पर सभी ने बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment