कलेक्टर गुप्‍ता ने 10वीं और 12वीं में उत्‍तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

  • प्रदेश में रैंक प्राप्‍त करने पर छात्रों को कलेक्‍टर कार्यालय में मिठाई खिलाकर दी बधाई


भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने प्रदेश में रैंक प्राप्‍त करने पर छात्रों को कलेक्‍टर कार्यालय में मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती, डीपीसी श्री प्रदीप जैन सहित अन्‍य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा। देवास जिले में कक्षा 10वीं में 21 हजार 779 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 13 हजार 065 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए। 


देवास जिले में कक्षा 12वीं में 16 हजार 831 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 10 हजार 187 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की 10वीं की छात्रा जोबिया शेख ने 500 में से 485 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया है। हाईस्‍कूल परीक्षा की दिव्‍यांग प्राविण्‍य सूची में पराग मेमोरियल कांवेन्‍ट स्‍कूल सतवास की छात्रा सानिया राठौर ने 500 में से 449 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। कक्षा 12वीं में श्री विद्यासागर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव की छात्रा भव्‍या राठी ने वाणिज्‍य संकाय में 500 में से 475 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में नौंवा स्‍थान प्राप्‍त किये है। किंडर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास की छात्रा
तनीम बुशरा मंसुरी ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 481 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में सातवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की छात्रा अक्‍सा खान ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में आठवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। जी.एल.टी हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल की छात्रा शानू शर्मा ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 478 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !