आबकारी विभाग ने वृत्त कन्नौद एवं खातेगांव में कार्यवाही कर 4 प्रकरण दर्ज किये
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्ट ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग दल द्वारा वृत्त कन्नौद एवं खातेगांव की संयुक्त टीम ने वृत्त कन्नौद में कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये। कार्यवाही में कुल 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 500 किलोग्राम महुआ लाहन, 50 पाव देसी मदिरा जप्त की गई। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 61 हजार 500 रूपए है।
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment