रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण तथा रिफिलिंग करने वाले दो आरोपियों को भेजा गया जेल Two accused for illegally storing and refilling gas cylinders in residential areas were sent to jail.
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत की सख्त कार्रवाई
भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिले में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण तथा रिफिलिंग करने वाले दो आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 6-6 माह के लिए निरूद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है।
इसे भी पढे - छेड़छाड़ के बाद समझौते में हुए लेनदेन में हुआ विवाद, बाप बेटे ने मिलकर युवक को लाठियो से पीटकर उतारा मौत के घाट ...
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश पर विगत दिनों अवैध रूप से ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री संग्रहित करने वालों के विरूद्ध संयुक्त टीम द्वारा खजराना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग का सामान जप्त कर कार्यवाही की गई थी। खिजराबाद, खजराना में असद शेख पिता मुस्ताक शेख से 126 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर एवं अन्य सामान जप्त किया गया। इसी तरह खिजराबाद, खजराना में ही शाकीर शाह पिता अब्दुल रहमान से लगभग 99 गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग मोटर आदि सामान जप्त कर दोनों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इसे भी पढे - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 पंकजसिंह गुर्जर निलंबित
दोनों प्रकरणों में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा चोर बाजारी निवारण एवं अत्यावश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के तहत दोनों आरोपियों को 6-6 माह के लिए निरूद्ध किए जाने की कार्यवाही की गई है। आरोपियों को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है।
Comments
Post a Comment