टीएमयू मेडिकल स्टुडेंट्स का तमाशा में सिर चढ़कर बोला जादू TMU medical students performed magic in the show

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से तमाशा की थीम-रेट्रोबालीवुड में प्रथम आर्य मिस्टर तो भव्या जैन चुने गए मिस फ्रेशर एमबीबीएस

  • लय, सुर और ताल के अनूठे संगम ने जीता सभी का दिल
  • चिराग को मिस्टर और प्रियानी को मिस अटाइअर का खिताब 
  • अंगद परफॉर्मर ऑफ इवेंट तो वंश खिलाड़ी नम्बर वन बने
  • सिजलिंग वॉक का टाइटल मनिक और देवोलिना के नाम




भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एमबीबीएस की फ्रेशर पार्टी- तमाशा में भावी डॉक्टरों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। मिस्टर और मिस फ्रेशर समेत आधा दर्जन टाइट्ल्स से स्टुडेंट्स को नवाजा गया। तमाशा की थीम-रेट्रोबालीवुड के दौरान मेडिकल के छात्रा-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। लय, सुर और ताल के अनूठे संगम में बालीवुड, भोजपुरी, सिंगिंग जरिए अपने साथियों के संग सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। अंततः प्रथम आर्य को मिस्टर फ्रेशर और भव्या जैन को मिस फ्रेशर एमबीबीएस चुना गया। स्टुडेंट्स युविका एंड ग्रुप ने शोले प्ले की प्रस्तुति दी। इसमें गब्बर की भूमिका आदित्य अग्रवाल और ठाकुर की भूमिका का निर्वाह मयंक सराफ ने किया, जबकि श्रेया सिंह ने कॉलेज स्टोरी पर प्ले का मंचन किया। स्टुडेंट्स अभिलाषा एंड ग्रुप ने बालीवुड मैशअप, जबकि श्रेया तरारै एंड ग्रुप ने भोजपुरी मैशअप पर नृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।





चिराग सिकरी को मिस्टर अटाइअर- पोशाक और प्रियानी शर्मा को मिस अटाइअर का खिताब मिला। स्टुडेंट्स अंगद खेरा ने परफॉर्मर ऑफ इवेंट, जबकि वंश दत्ता ने खिलाड़ी नम्बर वन का खिताब अपने नाम किया। सिजलिंग वॉक का टाइटल मनिक शेहरावत और देवोलिना दास को दिया गया। इससे पहले निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, निदेशक हॉस्पिटल प्रशासन अजय गर्ग, मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो. एसके जैन, प्रो. सीमा अवस्थी, चीफ वॉर्डन श्री विपिन जैन, डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, श्री गौरव अग्रवाल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फ्रेशर पार्टी- तमाशा का यूनिवर्सिटी के ऑडी में शुभारम्भ किया। स्टुडेंट्स रिषभ, कुनाल और कार्तिक ने अपनी गायकी से खूब तालियां बटोरीं। तमाशा के आयोजन में स्टुडेंट्स मयंक सराफ, नलिन जैन, अर्नव कपूर, अदिन जैन, हर्षित शर्मा, अभय पांडे, यश अग्रवाल, कुनाल जैन, आर्जव जैन, आदित्य सिंह, लावनी मोंगा, वैष्णवी गुप्ता, श्रेया गुप्ता आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !