कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आदिवासीयों के बीच मिठाई बांट मनाया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का जन्म दिवस




भारत सागर न्यूज/नीमच - प्रदेश को करोड़ों की सौगात देने वाले ऊर्जा से ऊर्जस्व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव के जन्म दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में भगवान पुरा वार्ड क्रं. 08 सिटी थाने के पीछे बसे आदिवासी लोगो के बीच पहुंच कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं एंव समाज सेवीयो ने छोटे बच्चों, बुजुर्गो ओर मातृशक्तियों को मिठाई खिला मुंह मीठा करा मिठाई बांट प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव का जन्म दिवस ओर होली पर्व मनाया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) ने शासन के द्वारा जनहित में  निकली योजनाओं से अवगत करा सभी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने कि बात कही।












इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, केवल साहु, महामंत्री समरथ राठौर,शफीक कुरैशी, संगठन मंत्री रोहित माली, प्रचारक दिलीप लालवानी, सचिव मनोहर केथवास,अनुसूचित मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, मीडिया प्रभारी गिरधारी यादव, समाजसेवी देवा गुर्जर, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, पत्रकार मुकेश चौहान अर्जुन माली, एवं क्षेत्र वासिगण उपस्थित रहे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग