टीएमयू फिजियोथैरेपी महोत्सव में बिखरे हुनर के रंग Colors of talent scattered in TMU Physiotherapy Festival

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से तीन दिनी महोत्सव- किनेसिया 2024 में हुईं नेल आर्ट, मेंहदी डिजाइन, फेस पेंटिंग, मंडला/ग्राफिटी आर्ट, डूडलिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फूड एंड गेम्स स्टाल और म्यूजिक डेडिकेशन ऑन डिमांड स्टाल, सोलो डांस एंड सिंगिग, ग्रुप डांस एंड सिंगिंग, प्रयोगशाला सजावट की प्रतियोगिताएं




भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से तीन दिनी वार्षिक महोत्सव- किनेसिया 2024 में नेल आर्ट, मेंहदी डिजाइन, फेस पेंटिंग, मंडला/ग्राफिटी आर्ट, डूडलिंग की प्रतियोगिताएं हुईं। नेल आर्ट प्रतियोगिता में बीपीटी प्रथम वर्ष की छात्रा, जबकि मेंहदी डिजाइन प्रतियोगिता में बीपीटी थर्ड ईयर की शानिया फिरोज खान विजेता रहीं। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम समुन्द्री जीवन रही, जिसमें बीपीटी थर्ड ईयर की छात्रा प्रांजल, तान्या विजेता रहीं। मंडला/ ग्राफिटी आर्ट प्रतियोगिता की थीम वन्य जीव रही, जिसमें बीपीटी प्रथम वर्ष की अपर्णा गुप्ता अव्वल रहीं। डूडलिंग प्रतियोगिता की थीम कॉलेज लाइफ रही, जिसमें बीपीटी फोर्थ ईयर की संस्कृति शर्मा विजेता रही। इन प्रतियोगिताओं में डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. रश्मि मेहरोत्रा, फाइन आर्ट्स के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर फिजियोथैरेपी की विभागाध्यक्षा डॉ. शिवानी एम. कौल की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही।



इंटर बैच कम्पटीशन के तहत प्रयोगशाला सजावट प्रतियोगिता हुई। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स ने घर पर बेकार पड़ी वस्तुओं की सहायता से सजावटी वस्तुएं तैयार करके स्व-इन्नोवेशन को प्रस्तुत किया। फूड एंड गेम्स स्टाल और म्यूजिक डेडिकेशन ऑन डिमांड स्टाल में लिट्टी चोखा, फास्ट फूड, मुरादाबादी बिरयानी के संग-संग खेल स्टाल भी लगाए गए। म्यूजिक डेडिकेशन आन डिमांड स्टाल पर स्टुडेंट्स ने अपने-अपने मित्र को एक गाना समर्पित किया। कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। 







सोलो डांस प्रतियोगिता में बीपीटी प्रथम वर्ष की मांशी सिंह, गु्रप डांस प्रतियोगिता में बीपीटी द्वितीय वर्ष की गौरिसा, अनिका, ऐश्वर्या और श्रुति विजेता रही। सोलो सिंगिंग में बीपीटी फोर्थ ईयर की कृति शर्मा, ग्रुप सिंगिंग में बीपीटी प्रथम वर्ष के जतिन और साक्षी विजेता रही। किनेसिया 2024 में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीलम चौहान, डॉ. हिमानी, डॉ. कामिनी शर्मा, डॉ. प्रिया शर्मा, डॉ. समर्पिता सेनापति, डॉ. रंजीत तिवारी, डॉ. शिप्रा गंगवार, डॉ. कोमल नागर के संग-संग बीपीटी और एमपीटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !