अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायत कलेक्टर से की, अधिकारी को दिए जांच के निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास। अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत वार्ड क्रं. 02. हाटपीपल्या दर्जी कॉलोनी निवासी राकेश विश्वकर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टर से की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उमिया विहार कॉलोनी में कॉलोनाइजर मधुसूदन पाटीदार एवं संतोष पाटीदार सहित अन्य के द्वारा शासन के नियमानुसार अवैध रूप काटी जा रही है। कॉलोनी नाइजर ने कॉलोनी की रोड छोटी बनवाई हैं एवं टी.एन.सी., रेरा, बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं की गई हैं।
कॉलोनी की बाउंड्री बिजली के तार लाइन 11 हजार वोल्ट के नीचे कर दी गई है। जो कि शासन के नियमानुसार के विरुद्ध बिजली के खम्भों से दीवार अटैच कर दी गई है। इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। कॉलोनी नाइजर भूमाफिया की भूमिका निभाते हुए शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना कार्य किये जा रहे है। शिकायतकर्ता ने राकेश विश्वकर्मा ने मांग की है कि कालोनी द्वारा काटे जा रहे प्लाट की जांच कर शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही की जाकर तार के नीचे दीवार बाउंड्री हटवाई जाए।
शिकायत पश्चात कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत हाटपीपल्या थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी, बागली, जिला पुलिस अधीक्षक, आयकर विभाग, मुख्यमंत्री, विद्युत विभाग, राजस्व मंत्री, शहरी विकास मंत्री को भी की थी, लेकिन उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते कलेक्टर से शिकायत की।
Comments
Post a Comment