टीएमयू सीटीएलडी की स्पीचमास्टर्स प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर के शिवांग अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग लर्निंग एंड डवलपमेंट - सीटीएलडी की ओर से आयोजित स्पीचमास्टर्स 1.0, सीटीएलडी के ट्रेनर्स ने प्रत्येक छात्र को स्टेज पर बोलने के काबिल बनाने हेतु तीन महीनों तक कड़ी मेहनत की: प्रो. आरएन कृष्णिया 

ख़ास बातें
  • सार्वजनिक भाषण में 31 छात्रों का उत्कृष्ट भाषण का प्रदर्शन
  • इंजीनियरिंग के उज्ज्वल और शांभवी क्रमशः सेकंड और थर्ड 
  • चिट के माध्यम से स्टेज पर जाने के 4 मिनट पहले मिला टॉपिक 
  • डॉ. श्वेतांगना संतराम और डॉ. नेहा आनंद बतौर जज हुईं शामिल



भारत सागर न्यूज़/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग लर्निंग एंड डवलपमेंट - सीटीएलडी की ओर से 'स्पीचमास्टर्स: एक सार्वजनिक भाषण कार्यक्रम' में कुल 31 प्रतिभागी छात्रों ने अपनी भाषण क्षमता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को सार्वजनिक भाषण कौशल में महारत हासिल करने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीन लॉ प्रो. हरबंश दीक्षित के संग डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एम पी सिंह, पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, एग्रीकल्चर के डीन प्रो. प्रवीण जैन, डीन नर्सिंग प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल लॉ डॉ. सुशील कुमार, प्रिंसिपल फार्मेसी प्रो. अनुराग वर्मा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस समारोह में सभी छात्रों ने अपनी भाषण क्षमता का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे के विचारों को समझने की संवेदनशीलता दिखाई। 


छात्रों को चिट के माध्यम से स्टेज पर जाने के 4 मिनट पहले अपना टॉपिक मिला, जिस पर सभी ने ऑन स्पॉट स्पीच दे अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। इसके माध्यम से छात्रों को सार्वजनिक भाषण कौशल में विशेष योग्यता प्राप्त होने का मौका मिला। फलस्वरूप एग्रीकल्चर कॉलेज के शिवांग त्यागी ने प्रथम स्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज के उज्ज्वल जैन ने दूसरा,जबकि शांभवी मिलिंद कोठीवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर बाकी सभी छात्रों को प्रेरित किया कि वे भी अपने डरों पर काबू कर इस संभव काम को असंभव न समझ कर इसे मेहनत के संग कुशलता पूर्वक कर सकते हैं। 

विल्सोनिया स्कॉलर्स होम, मुरादाबाद की प्रधानाचार्य डॉ. श्वेतांगना संतराम और टीएमयू की असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद शामिल हुईं। उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम् सीटीएलडी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें ऐसी प्रतियोगिताओं की दरकार है,जो छात्रों को हर दिन कुछ नया करने को प्रेरित करें।छात्रों को प्रेरित कर सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया ने स्टुडेंट्स की हौसलाफजाई करते हुए कहा, बड़ी संख्या में मौजूद श्रोताओं के बीच खड़े होकर अपने भाव व्यक्त करना हरेक के लिए मुमकिन नहीं होता है। उल्लेखनीय स्पीचमास्टर्स के लिए 248 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। राउंड 1 में चयनित 84 छात्रों को सीटीएलडी के ट्रेनर्स ने प्रत्येक छात्र को स्टेज पर बोलने के काबिल बनाने हेतु तीन महीनों तक कड़ी मेहनत की, नतीजतन इन सभी ने फरवरी में स्पीच प्रदर्शन किया, जिसमें कुल 34 प्रतिभागी फिनाले के लिए चयनित हुए। इनमें से ग्लोसोफोबिया: फियर ऑफ पब्लिक स्पीकिंग के कारण 31 छात्रों ने फिनाले में प्रदर्शन किया। इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को बल मिला, वे अपने डर पर काबू पा सके और ऑडी में मौजूद श्रोताओं के समक्ष खुद को व्यक्त कर सके। इवेंट कोऑर्डिनेटर एवम् सीटीएलडी के मास्टर ट्रेनर श्री अंकित शर्मा ने बोले, पब्लिक मंच पर आना आसान नहीं होता है। 




इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैंने यह देखा, जब बैक स्टेज कुछ छात्रों के आंखों में डर के आंसू थे, पर हार न मानने का जज्बा भी था। इसका प्रतिफल यह रहा, कार्यक्रम को सफल हो गया।डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दिलीप वार्ष्णेय, डॉ. जैस्मीन स्टीफन, सुश्री चार्वी खत्री, श्रीमती अलका दयाल, श्री अतुल दयाल, श्री सागर प्रताप सिंह, मिस अन्वेषा सिसोदिया, मिस प्रांशी जादौन, श्रीमती मनी सारस्वत, श्री नवीन दुबे, श्री शिवम कश्यप, श्री अनंत भारद्वाज, श्री प्रदीप पंवार,श्री दीपक कटियार, श्री पल्लव पांडे और श्री चंद्रभूषण सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !