बीच बाजार रस्सी की दुकान में भीषण आग... पास में थी पटाखों की दुकान, बड़ा हादसा टला
देवास - पीठा रोड पर लगी भीषण आग ने एक बार फिर प्रशासन को सोचने पर मजबूर किया है। शहर के बीचों बीच लगी आग से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई। दहशत का कारण था समीप में स्थित फटाकों की दुकान ! हर व्यक्ति यही सोच रहा था कि कहीं आग समीप में न पंहुच जाये वरना हरदा हादसे की पुनरावृत्ति भी हो सकती थी। हालांकि एसडीएम बिहारीसिंह ने आग पर समय पर काबू होना बताया है। आग के कारण पास रह रहे परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दरअसल शहर के पीठा रोड स्थित रस्सी की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को जलाकर रख दिया। गनीमत रही कि यह आग समीप में स्थित पटाखे की दुकान और समीप के घरों तक नही पंहुची वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम और फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पंहुची और कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान प्रशासन की टीम और सीएसपी सहित कई थानों का बल मौजूद रहा।
गौरतलब है कि जिस दुकान में आग लगी थी उसे रस्सी की दुकान बताई जा रही थी लेकिन क्षेत्रवासियों की माने तो उक्त दुकान से पटाखों का विक्रय भी किया जाता रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में जांच शुरु कर दी है।
Comments
Post a Comment