विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे शांति सरोवर,दादी जानकी जी को अर्पित की पुष्पांजलि, कुसुम दीदी का किया सम्मान
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय। आष्टा केंद्र शांति सरोवर में त्यागी तपस्विनी, वात्सल्य की धनी, अनेकता में एकता लाने वाली आदरणीय राजयोगिनी दादी जानकी जी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,एडवोकेट श्री राजमल धारवा, पत्रकार सुशील संचेती,राजीव गुप्ता अपने पुरे परिवार के साथ आष्टा शांति सरोवर पहुचे।
यहा की प्रभारी ब्रह्मा कुमारी कुसुम दीदी, नीलिमा दीदी एवं अन्य ब्राह्मकुमारी परिवार के सभी लोग सम्मिलित रहे । सभी ने दादी जी कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मा भोजन किया ।
Comments
Post a Comment